पटना न्यूज डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम 6:54 बजे पटना पहुंचे और तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेका। 18 महीने के अंदर यह उनका दूसरा दौरा था। वहां प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने उनका स्वागत किया। पीएम ने गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं बलिदान यात्रा से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली और खुद गुरुघर में जाकर 200 रुपये की रसीद कटवाई, कड़ाह प्रसाद व रूमाला चढ़ाया और आशीर्वाद लिया।
दरबार साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने प्रधानमंत्री को सिरोपा देकर सम्मानित किया। मुख्य ग्रंथी भाइयों ने उन्हें गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह के शस्त्रों और खड़ाऊं के दर्शन कराए। प्रधानमंत्री ने अमृत जल पीने के बाद परिक्रमा की और गुरु महाराज के वस्त्रों के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने दीवान हाल के पीछे स्थित गुंबद में रखे जोड़ा साहिब के भी दर्शन किए।
गुरुद्वारा परिसर में प्रधानमंत्री को देखने के लिए श्रद्धालु उत्साहित दिखे। लौटते समय पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन किया और बच्चों से हाथ मिलाया। बाहर बैरिकेडिंग के पीछे खड़े लोग प्रधानमंत्री की झलक पाने को बेताब थे। जैसे ही उनकी कार गुरुद्वारा से बाहर निकली, लोग “जय श्री राम” और “जो बोले सो निहाल” के नारे लगाने लगे। पूरा अशोक राजपथ और कंगन घाट इलाका उत्साह से गूंज उठा।
प्रबंधक समिति के विशेष कक्ष में प्रधानमंत्री को गोल्ड प्लेटेड दशमेश गुरु की तस्वीर, श्री साहिब, पुस्तक और शाल भेंट की गई। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य, भाजपा प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा और अन्य मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान पूरा इलाका सुरक्षा कर्मियों से घिरा रहा और सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोगों ने कहा कि उनके लिए यह दिन जीवनभर यादगार रहेगा।